नगरी..भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का भव्य आयोजन
उत्तम साहू
नगरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन मानस भवन सकरा में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से लेकर गांधी जयंती तक स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन शिविर, स्वास्थ्य शिविर, चित्रकला प्रदर्शनी सहित अनेक सेवा कार्यों के आयोजन का संकल्प लिया गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाला यह सेवा पखवाड़ा पूर्णतः समाज सेवा को समर्पित रहेगा और जन-जन को स्वच्छता, स्वास्थ्य और सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
इस कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सेवा, समर्पण और संगठन के संकल्प को दोहराया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सारवा, मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा की मंत्री श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम, नगरी मंडल प्रभारी रवि शंकर दुबे, सेवा पखवाड़ा संयोजक अकबर कश्यप, सहसंयोजक मोहन नाहटा,महामंत्री रूपेंद्र साहू, जनपद सभापति सुलोचना साहू एवं प्रेमलता नागवंशी, राजेश नाथ गोसाई, प्रीति यादव, जन्मजय साहू, महेश साहू, गिरवर भंडारी, सुगंध साहू, गुरु प्रसाद साहू, प्रवीण गुप्ता, दीनदयाल सेन, अंबिका ध्रुव सहित बड़ी संख्या में मंडल पदाधिकारी, सकरा ग्राम के ग्रामीणजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

