पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या का खुलासा : जमीन विवाद और चरित्र शंका बनी वजह, पड़ोसी ही निकला हत्यारा
रायगढ़। खरसिया के ठुसेकेला गांव में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पता चला कि मृतक बुधराम उरांव (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), पुत्र अरविंद (12) और पुत्री शिवांगी (5) की हत्या पड़ोसी लकेश्वर पटैल और उसके नाबालिग साथी ने की है।
घटना 11 सितंबर को सामने आई, जब ग्रामीणों ने बुधराम के घर का दरवाजा बंद देख खरसिया पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खाद के गड्ढे से चारों शव बरामद किए। धारदार हथियार से की गई इस नृशंस हत्या के मामले में थाना खरसिया में अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लकेश्वर पटैल, राजमिस्त्री का काम करता है और अक्सर बुधराम से झगड़ा होता था। वह बुधराम की जमीन खरीदना चाहता था, लेकिन इंकार मिलने पर रंजिश पाल ली। साथ ही वह बुधराम के चरित्र पर भी शंका करता था। इसी वजह से उसने पूरे परिवार की हत्या की योजना बनाई।
09 सितंबर की रात नशे में धुत बुधराम को देखकर लकेश्वर ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। धारदार हथियार से पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद शवों को घर में गाड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद शवों को घसीटकर बाड़ी में खाद के गड्ढे में दफन कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों से घटनास्थल पर जाकर री-क्रिएशन कराया और उनके मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :
1. लकेश्वर पटैल पिता बंशी लाल पटैल (32 वर्ष), निवासी राजीवनगर, ठुसेकेला, थाना खरसिया 2. विधि के साथ संघर्षरत बालक (नाबालिग)
👉 पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी वारदात का खुलासा इतने कम समय में करना टीम वर्क की बड़ी उपलब्धि है।

