पर्यटन को बढ़ावा देने मेचका में चलाया गया सफाई अभियान

0

पर्यटन को बढ़ावा देने मेचका में चलाया गया सफाई अभियान

धमतरी जिले में मुचकुंद ऋषि पर्यटन समिति की पहल



                उत्तम साहू धमतरी, 8 सितंबर 2025

धमतरी जिले के कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन समिति की अगुवाई में आज ग्राम मेचका में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत मेचका के मुख्य मार्ग से लेकर इको पार्क एवं मुचकुंद ऋषि पहाड़ तक की गई।

सफाई अभियान की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसे ग्राम के बुजुर्गजन एवं श्यामल साय धुर्वा ने संपन्न कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, महिलाएं, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से पर्यटन समिति के अध्यक्ष गया सिंह मांझी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बिसेन, सचिव संतोष पर्यटक, सदस्य दिनेश यादव, रुपेश्वर नाग सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

ग्राम पंचायत मेचका के सरपंच जीवनलाल नाग सहित पंचगण – खिलेश्वर यादव, खोगेश्वर धुर्वा, कैलाश साहू, संतोष धुर्वा, कपिल वैष्णव, नरेश, कपिल नेताम, मनोज कटरे, संतोष ठाकुर, विक्रम नेताम, भूपेन्द्र नाग, मनोज नेताम, चंद्रहास वैष्णव, लिलंबर मांझी, पूर्व सरपंच विमला धुर्वा, परमेश्वरी नेताम, उतरा ओटी, ईश्वरी नेताम, महेश्वरी आदि भी मौजूद रहे।


इस अभियान में पर्यटन समिति के सदस्यों सहित समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को निभाया। सभी ने यह संकल्प लिया कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इस प्रकार के अभियानों को जारी रखा जाएगा।

इस आयोजन के माध्यम से न केवल ग्राम मेचका के पर्यावरणीय सौंदर्य को निखारने की दिशा में कदम उठाया गया, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी गति देने का संदेश दिया गया।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !