बीजापुर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया नयाखाई-ठाकुर जोहरनी मिलन परब,
15 गांव से गोड़वाना समाज के लोगों ने लिया हिस्सा
धमतरी/नगरी.. उत्तम साहू
नगरी विकासखंड के माडमसिल्ली डुबान क्षेत्र स्थित गोड़वाना समाज उपक्षेत्र बीजापुर में 7 सितंबर को पारंपरिक आदिवासी उत्सव नयाखाई, ठाकुर जोहरनी एवं मिलन परब का आयोजन उपक्षेत्रीय स्तर पर भव्यता के साथ किया गया। आयोजन की शुरुआत पेन-पुरखों की पूजा-अर्जी के साथ की गई, जो समाज की पुरातन परंपराओं के निर्वहन का प्रतीक है।
इस वर्ष का कार्यक्रम समाज प्रमुख भुखाऊ राम कुंजाम, बृजलाल मंडावी और गंगाराम मरकाम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गायता, पुजारी, पटेल समेत सामाजिक मुखियाओं को सफेद पगड़ी पहनाकर और पीला चावल तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा (जनपद पंचायत नगरी), तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जिन्हें भी पारंपरिक पगड़ी रस्म के साथ सम्मानित किया गया।
सामाजिक जनों ने इस दौरान जिला पंचायत सदस्य से किचन शेड निर्माण की मांग भी रखी, जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि मांग को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
इस पारंपरिक मिलन परब में छिन्दभर्री, चनागांव, गुडरापारा, झीपाटोला, बीजापुर, जामनाला, हितली, फुड़हरधाप, कवाचीपारा, मांझापारा, स्कूलपारा, आमापारा, केकराखोली नं. 5 व 6 सहित 15 गांवों के गोड़वाना समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान परंपरा अनुसार एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं।
मंच से कृष्णा नेताम, सोहन मरकाम, नारायण नेताम, देवनाथ नेताम, देवगन नेताम सहित कई सामाजिक मुखियाओं ने समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन ईश्वर मंडावी और पिंगल गोटा ने किया।

