नगरी..वन अधिकार कानून के अंतर्गत दावा प्रक्रिया सीखने पहुंचे देशभर के प्रतिनिधि,
ग्राम सभा गाताभर्री ने किया आत्मीय स्वागत
उत्तम साहू 9 सितंबर 2025
नगरी/ धमतरी जिला ब्लॉक नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेनही के वार्ड क्रमांक 4 के ग्राम सभा गाताभर्री में 9 सितंबर को वन अधिकार कानून-2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन (CFR) के दावे की प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, केरल, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों और प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।
ग्राम सभा गाताभर्री की ओर से आए सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन पारंपरिक रूप से किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सभा सदस्यों ने अपने पारंपरिक जंगल की सीमा का नजरी नक्शा तैयार किया और सीमावर्ती गांवों के समक्ष बुजुर्गों के कथनों के आधार पर परंपरागत सीमाएं चिन्हित की गईं। इसके पश्चात सीमावर्ती गांवों की सहमति से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी तैयार किया गया।
कार्यक्रम में वन विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, और सीमावर्ती गांवों के वन अधिकार समिति अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे।
🌿 प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख प्रतिनिधि:
तेजस्विता (दिल्ली) कमलचंद सौरभ (झारखंड) श्वेता (उत्तर प्रदेश) जय श्रेया (पटना) जेबा (बिहार) अली (राजस्थान)
आशा देवी (केरल) मुदित अभिषेक (उत्तराखंड) बिपाशा (छत्तीसगढ़ - भिलाई) ऋषि, बसंती (कोरबा क्षेत्र)
🧾 कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्थानीय प्रतिनिधि:
महेश ठाकुर अध्यक्ष, वन अधिकार समिति दिनेश यादव – सचिव ज्योति सोम सरपंच रूपेश्वर नाग उपसरपंच लक्ष्मीनारायण (राजस्व पटवारी) शत्रुघ्न ध्रुव (ग्राम पटेल)
गुरमुख सिंह, सुरेंद्र गौर, सुरेश सोरी सीमावर्ती गांवों से
अन्य ग्राम सभा सदस्य: भानु राम, नेमर्सिंग ठाकुर, गोपाल ठाकुर, अंजनी ध्रुव, नंदेश्वरी नेताम, कमीन भाई आदि
खोज समिति से: बेनीपुरी गोस्वामी, लोकनाथ पटेल, मीनाक्षी यादव, नंदनी साहू, सिंधिया, हरीश कांतापुरी
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्राम सभा सदस्य उपस्थित रहे।
वन अधिकार दावा प्रक्रिया के व्यवहारिक प्रशिक्षण में दिनेश यादव ने नजरी नक्शे के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया। अंत में सरपंच ज्योति सोम ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


