धमतरी पुलिस का जुआ पर बड़ा अभियान.. एक ही दिन में 10 प्रकरण दर्ज, 34 जुआरी गिरफ्तार
उत्तम साहू दिनांक: 18 अक्टूबर, 2025
धमतरी/ एसपी के निर्देशन में जुआ और सट्टा पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिलेभर में ताबड़तोड़ दबिश दी। एक ही दिन में 10 प्रकरणों में 34 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 26,970 रुपए नगद और कई ताश पत्ते जब्त किए।
इसके अतिरिक्त, गत दिवस ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 09 प्रकरणों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2,93,940 रुपए, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।
कार्यवाही का विवरण
थाना सिटी कोतवाली धमतरी स्थान: अंबेडकर चौक, टिकरापारा मार्ग जप्ती:4,200 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी: विजय नामदेव (28), दीपक ढीमर (40)
थाना अर्जुनी स्थान:ग्राम ढीमर टिकुर, नवागांव गौरा चौक के पास जप्ती:2,200 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी तोरण चक्रथारी (30), सनत राम साहू (22)
स्थान: ग्राम भोथली बाजार चौक, युग कृषि के पास जप्ती: 4,300 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी ऋषि कुमार साहू (46), भागवत साहू (50)
थाना भखारा स्थान: ग्राम गाड़ाडीह चौक जप्ती:830 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी: महेन्द्र ध्रुव, लक्ष्मण निषाद, नीलकमल साहू
स्थान:ग्राम हंचलपुर गांधी चौक जप्ती:1,960 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी रोहित कुमार दिवाकर, शिवनारायण चंदेल, ईश्वर सेन, होमेन्द्र साहू, दीनबंधू साहू
थाना रूद्री स्थान:ग्राम रूद्री पंचायत भवन के सामने जप्ती:1,530 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी:राजेश्वर साहू, छगन साहू, सत्तु यादव
थाना कुरूद स्थान:ग्राम कोकड़ी नारी स्कूल चौक जप्ती:6,120 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी: योगेश साहू, भूगेन्द्र साहू, नरेश साहू, टिलेश्वर साहू
चौकी बिरेझर स्थान:ग्राम अंवरी मिनी माता चौक जप्ती 2,320 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी चम्पा लाल बघेल, सुशील जांगड़े, प्रवीण चंदेल, दीपक जांगड़े, भागी जांगड़े, देवा चंदेल
स्थान: ग्राम भैंसबोड रंगमंच जप्ती:1,610 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी:ओमप्रकाश साहू, दिनकर साहू, भूषण साहू, चेलाराम
थाना सिहावा स्थान:ग्राम सिरसिदा दुर्गा मंच जप्ती:1,900 एवं 52 ताश पत्ते आरोपी:ओमप्रकाश साहू (38), राजेन्द्र साहू (42)
पुलिस का संदेश
“धमतरी जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और साइबर अपराध जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे अवैध कृत्यों में लिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
महत्वपूर्ण सूचना
धारा अनुसार जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत अपराध सामान्यतः जमानती होते हैं, किंतु यह दंडनीय अपराध है जो व्यक्ति के अपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज रहता है। ऐसे अपराधों के कारण चरित्र सत्यापन, सरकारी नौकरी के पुलिस वेरिफिकेशन, पासपोर्ट एवं फटाका लाइसेंस आदि के आवेदन में कठिनाई और विलंब का सामना करना पड़ सकता है।


