धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. दीपावली पर अवैध शराब बिक्री और सेवन के 15 प्रकरण दर्ज, 8 आरोपी गिरफ्तार

0

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. दीपावली पर अवैध शराब बिक्री और सेवन के 15 प्रकरण दर्ज, 8 आरोपी गिरफ्तार



उत्तम साहू 

धमतरी, 18 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलेभर में अवैध शराब बिक्री एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई।

एक ही दिन में कुल 15 प्रकरण दर्ज किए गए — जिनमें 8 प्रकरण अवैध शराब बिक्री से संबंधित हैं तथा 7 प्रकरण सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ हैं।

पुलिस ने कुल 08 आरोपियों से 35 पौवा देशी शराब एवं 31.2 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत 7,565/- तथा बिक्री रकम 3,560/- सहित कुल 11,125/- रही।


थाना-वार प्रमुख कार्यवाही

🔹 थाना अर्जुनी:
ग्राम देमार पेट्रोल पंप चौक पर बीरेंद्र कुमार बंजारे (32) अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बेचते पकड़ा गया।
22 पौवा शराब (1,760) व बिक्री रकम 960, कुल ₹2,720 जप्त। धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज।

🔹 थाना कुरूद:
ग्राम नारी बाजार चौक पर छगन पाल (30) शराब बेचते पकड़ा गया।
13 पौवा मसाला शराब (1,300) एवं 250 बिक्री रकम, कुल 1,550 जप्त। अपराध धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट।

🔹 थाना मगरलोड:
1️⃣ ग्राम कोटगांव गौठान मार्ग पर जेठुराम कमार (25) को 10 लीटर महुआ शराब (1,500) एवं 900 बिक्री रकम सहित पकड़ा गया। अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
2️⃣ ग्राम धनबुड़ा जंगल (भारतमाला ब्रिज के नीचे) धनसिंग कमार (26) से 4.5 लीटर महुआ शराब (675) व 1,050 बिक्री रकम, कुल 1,725 जप्त।

🔹 थाना केरेगांव:
ग्राम लहसुनवाही निवासी कामनी नेताम (26) अपने घर में 3.7 लीटर महुआ शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ी गई। कुल 780 जप्त। धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।

🔹 थाना भखारा:
ग्राम कोपेडीही निवासी कमलेश जांगड़े (40) से 8 लीटर महुआ शराब (800) जप्त। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट।

🔹 थाना सिहावा:
1️⃣ पूर्णिमा मरकाम (36), निवासी भाठखार सिहावा, के पास से 2 लीटर महुआ शराब (400) जप्त।
2️⃣ राविलास मरकाम (47), निवासी गठियापारा, से 3 लीटर महुआ शराब (600) व बिक्री रकम ₹150 जप्त। दोनों पर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज।


अन्य कार्यवाही

सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले 7 व्यक्तियों पर धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


धमतरी पुलिस का संदेश

“दीपावली पर्व के दौरान सामाजिक शांति, कानून व्यवस्था एवं जनसुरक्षा बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब, जुआ या सट्टा में लिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !