तेज रफ्तार का कहर: पाईकभाठ के पास बस से टकराई बाइक, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक गंभीर घायल
उत्तम साहू दिनांक 18 अक्टूबर 2025
नगरी/सिहावा.. त्योहारों के बीच एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। सिहावा थाना क्षेत्र के पाईकभाठ के पास देर शाम रायपुर से बेलर जा रही दीपक ट्रैवल्स की बस से एक तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पवन कुंजाम के रूप में हुई है।
हादसे में बाइक के पीछे बैठे पवन कुंजाम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा दुलेश ध्रुव गंभीर रूप से घायल है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा नगरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, दीपक ट्रैवल्स की बस (CG 23 P 4093) रायपुर से बेलर जा रही थी और पाईकभाठ के पास सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी थी। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक (CG 05 AS 4008) सीधे बस के पिछले हिस्से से टकरा गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठे युवक का सिर बुरी तरह फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आस-पास के लोग तुरंत पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

