गट्टासिल्ली सरकारी अस्पताल में नहीं मिला सर्पदंश पीड़ित को उपचार
इंजेक्शन की अनुपलब्धता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल
उत्तम साहू
गट्टासिली/ ग्राम बेधवापथरा के निवासी रत्न मंडावी को शनिवार को एक जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए गट्टासिल्ली के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन वहां एंटी स्नेक बाइट इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नगरी अस्पताल रेफर किया गया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि सर्पदंश जैसी आपात स्थिति में भी अगर स्थानीय अस्पताल में जरूरी दवाइयाँ नहीं मिलेंगी तो दूर-दराज़ के गांवों के लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि गट्टासिल्ली स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत एंटी स्नेक बाइट इंजेक्शन और अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

