धमतरी पुलिस ने नक्सलियों की साजिश नाकाम की, 10 किलो आईईडी किया निष्क्रिय


धमतरी पुलिस ने नक्सलियों की साजिश नाकाम की, 10 किलो आईईडी किया निष्क्रिय

डीआरजी व बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई, फरसिया–चंदनबाहरा मार्ग पर मिला विस्फोटक



उत्तम साहू 

नगरी- धमतरी, 11 अक्टूबर/ धमतरी पुलिस ने एक बड़ी नक्सली साजिश को विफल करते हुए 10 किलो वज़न का कमांड-टिपिन आईईडी बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया है। इस पर एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन एवं एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के हमराह में डीआरजी नगरी और बीडीएस टीम का संयुक्त बल शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुआ।


सर्चिंग के दौरान पुलिस बल को चंदनबाहरा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में 10 किलो आईईडी प्राप्त हुआ। डीआरजी की सुरक्षा और बीडीएस टीम की तकनीकी दक्षता से विस्फोटक को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट किया गया।


पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी नक्सली साजिश विफल हो गई। एसपी परिहार ने कहा कि यह अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।


धमतरी पुलिस का संदेश:

“किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर दें। आपकी सतर्कता बड़ी घटना को टाल सकती है।”




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !