“50–50 का झगड़ा” फिर सुर्खियों में

 

 “50–50 का झगड़ा” फिर सुर्खियों में

अजय चंद्राकर का व्यंग्य..“एक दिन का मुख्यमंत्री बना दो सिंहदेव को”




बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव पर तीखा कटाक्ष किया है।


चंद्राकर ने कहा – “अगर सिंहदेव जी की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा इतनी गहरी है, तो एक दिन के लिए उन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर दिया जाए। जैसे बच्चों को खेल-खेल में एक दिन का कलेक्टर बनाया जाता है, वैसे ही उन्हें भी एक दिन की कुर्सी दे दी जाए, ताकि उनकी हसरत पूरी हो सके।”


व्यंग्य जारी रखते हुए चंद्राकर ने कहा कि सिंहदेव खुद मान चुके हैं कि कांग्रेस में उन्हें धोखा मिला। “वो कहते थे कि गांधी परिवार ने 50-50 का समझौता किया था, लेकिन अंत में कुछ नहीं मिला। अगर अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेच देते तो शायद मुख्यमंत्री बन जाते,” उन्होंने तंज कसा।

पूर्व मंत्री ने कांग्रेस की आंतरिक खींचतान पर भी निशाना साधा और कहा कि “हालात ऐसे थे कि कांग्रेस के ही मंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते थे कि बाबा साहब से मेरी जान को खतरा है।”

गौरतलब है कि भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के बीच “50-50 फॉर्मूले” को लेकर लंबे समय तक खींचतान चली थी, और अब अजय चंद्राकर के इस बयान से पुराना विवाद एक बार फिर सियासी सुर्खियों में लौट आया है।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !