◆ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर कल धमतरी पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी - 2025’ का आयोजन
◆ राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्रभावना के संदेश के साथ नागरिकों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील
उत्तम साहू 30 अक्टूबर 2025
◆ एसपी. धमतरी के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2025) के अवसर पर जिले में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी - 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा के संदेश को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
◆ आयोजन का विवरण:
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 07:00 बजे जनपद तिराहा, धमतरी से “एकता दौड़” प्रारंभ की जाएगी।
इसमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठन एवं आम नागरिक भाग लेंगे।
● दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागी “राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा” लेंगे तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
◆ कार्यक्रम का उद्देश्य:
‘रन फॉर यूनिटी’ का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्र की अखंडता, एकता और सामूहिक शक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों, विद्यार्थियों एवं संगठनों को आमंत्रित करें और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
◆ धमतरी पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस जिले के सभी नागरिकों, युवा वर्ग, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं से ‘रन फॉर यूनिटी’ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील करती है।
यह अवसर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को एक साथ जनमानस तक पहुँचाने का है।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे प्रातः 06:45 बजे तक जनपद तिराहा, धमतरी में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा बनें।
◆ पुलिस अधीक्षक धमतरी का संदेश:
“राष्ट्रीय एकता दिवस भारत की अखंडता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
धमतरी पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि ‘रन फॉर यूनिटी - 2025’ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर
देश की एकता, भाईचारे और सद्भावना के इस संदेश को सशक्त बनाएं।”
◆ शपथ ग्रहण कार्यक्रम:
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी सहित
सभी थाना, चौकी, रक्षित केंद्र एवं अन्य इकाइयों में “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह” का आयोजन किया जाएगा,
जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा का संकल्प लेंगे।
◆ धमतरी पुलिस का संदेश:
“रन फॉर यूनिटी - 2025” न केवल एक दौड़ है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की एकता, सहयोग और समरसता का प्रतीक है।
धमतरी पुलिस जिले के सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि इस अवसर पर सम्मिलित होकर सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करें
और एक सशक्त, एकजुट भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

