परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा में योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक-कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा

0


परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा में योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक-कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा


उत्तम साहू 

धमतरी, 30 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज डीपीएस स्कूल के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए योजनाबद्ध एवं समन्वित रूप से कार्य करना आवश्यक है। मिशन “अव्वल” के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा के परिणामों की स्कूलवार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी छमाही एवं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए अभी से ठोस रणनीति बनाकर उस पर अमल करें।


 कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि परीक्षा परिणाम सुधारना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक और प्राचार्य को जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग कक्षाएं लेकर उनकी नियमित मार्गदर्शन व अभ्यास कराया जाए, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को मेरिट में लाने के लिए उच्चस्तरीय तैयारी कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोचक बनाने हेतु विद्यालयों में सृजनात्मक एवं सहभागितापूर्ण गतिविधियां भी आयोजित की जाएं ताकि विद्यार्थी पढ़ाई से जुड़ाव महसूस करें।

 


कलेक्टर ने कहा कि धमतरी जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जिलों की तुलना में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। उनका समुचित उपयोग करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही की जाएगी। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां अन्य शिक्षकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी शिक्षक या प्राचार्य अवकाश पर जाने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना अवश्य दें। फरवरी माह तक संतान पालन अवकाश स्वीकृत न किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए, अनिवार्यता की स्थिति में समिति विचार कर निर्णय लेगी।

 कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो स्वास्थ्यगत कारणों से लंबे समय तक स्कूल नहीं आ पा रहे हैं, उनके अभिभावकों से चर्चा कर चिरायु टीम के माध्यम से आवश्यक उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को अपार आईडी में शत-प्रतिशत प्रविष्टि कार्य आगामी 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने विद्यालयों में एलुमिनाई मीट अनिवार्य रूप से आयोजित करने तथा स्मार्ट बोर्ड का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, डीएमसी श्री अनुराग तिवारी, श्री सूर्यवंशी, बीईओगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !