धमतरी पुलिस की तीन स्थानों पर एक साथ छापामारी.. 17 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की जप्ती


धमतरी पुलिस की तीन स्थानों पर एक साथ छापामारी.. 17 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की जप्ती


               उत्तम साहू दिनांक: 17 अक्टूबर 2025

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शहर के तीन विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से नगद रकम, मोबाइल फोन, ताश की गड्डियाँ तथा मोटरसाइकिलें जप्त की गईं।



पहली कार्रवाई – किराए के मकान की छत पर जुआ अड्डा उजागर


मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ब्रम्हचीक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर दबिश दी गई। वहाँ 08 जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार हुए।

जप्त सामग्री: नगद राशि 22,550/- मोबाइल फोन 09 नग (कीमत 40,000/-) मोटरसाइकिल 06 नग (कीमत 2,00,000/ कुल जप्ती 2,62,550/- तथा 52 ताश की पत्तियाँ।

गिरफ्तार आरोपी: राकेश गुप्ता, इस्लामुद्दीन, सेदीप कोटवानी, साबिर अली, रितेश जैन, मोह. शरीफ, ललित निपाद, और जियाऊल रहमान।


दूसरी कार्रवाई – रेलवे स्टेशन के पीछे खुले में जुआ


पुराने ट्रक यूनियन के पास रेलवे स्टेशन के पीछे दबिश देकर पुलिस ने 05 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।  जप्ती:5,240/- नगद व 52 ताश की पत्तियाँ।

गिरफ्तार आरोपी राजेश बांधे, जीमल खान, संत कुमार निर्मलकर, देवेंद्र बंजारे, और शंकर ध्रुव।


 तीसरी कार्रवाई – स्टेशन पारा क्षेत्र से 04 जुआरी गिरफ्तार


उसी क्षेत्र में दूसरी बार दबिश देकर 04 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्ती:5,030/- नगद एवं 52 ताश की पत्तियाँ।

गिरफ्तार आरोपी: टीकु यादव, सुक्कु साहू, कृष्णा यादव, और अर्जुन सिंह भुरानी।

कुल आरोपी: 17 जुआरी गिरफ्तार कुल जप्त राशि:2,72,820/ (नगद, मोबाइल एवं वाहन सहित) दर्ज अपराध: धारा 3(2), जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस का संदेश

 “जिले में अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब जैसी गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थलों एवं घरों में जुआ खेलने या ऐसी गतिविधि में सहयोग देने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !