नवोदय एवं एकलव्य विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न

 

नवोदय एवं एकलव्य विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न

बरबांधा ने रचा नया कीर्तिमान..अब तक 65 विद्यार्थियों का चयन,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने दी बधाई



उत्तम साहू 

नगरी/ 16 अक्टूबर 2025: धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के बरबांधा स्कूल से नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बरबांधा सरपंच श्रीमती रुखमणी मरकाम ने की।



कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गरिमा नेताम, जनपद सदस्य श्रीमती मौसमी मंडावी, प्रधान पाठक कृष्ण कुमार कोटेन्द्र (प्रा. शा. जामपानी), हरीश कुमार निर्मलकर (प्रा. शा. गिधावा), सेवानिवृत्त व्याख्याता सगराम कोर्राम, सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी सुधदु राम मरकाम, सेवानिवृत्त आर्मी जवान दिलीप कुमार मरकाम, उच्च श्रेणी शिक्षक शिव कुमार साहू एवं श्री गोविंद राम निषाद शामिल रहे।

सिविल जज कांकेर सुश्री सुनीति नेताम और डॉ. टीकम मरकाम की गरिमामयी उपस्थिति ने भी समारोह को विशेष बना दिया।




क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, महेश कुमार नेताम (बरबांधा), डोमार सिंह नेताम (जैतपुरी), श्रीमती कमितला ध्रुव (आमगांव) और श्री लीलम्बर नागवंशी (भुरसीडोंगरी) कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही ग्राम के वरिष्ठजन और जनप्रतिनिधि मंगऊ राम मरकाम (पटेल), बीजू राम नेताम (शाला समिति अध्यक्ष), संदेश नेताम (ग्राम विकास समिति अध्यक्ष) एवं अन्य सम्माननीय नागरिक जैसे श्रमेश कुमार नेताम, रमेश कुमार पटेल, डामन कोर्राम, ताराचंद कोर्राम, भंवर सिंह कोर्राम, सरजू राम नेताम, रामसुंदर ठाकुर, संग्राम कोर्राम, पिलाराम कोर्राम, बहादुर कोर्राम और नंदलाल मरकाम उपस्थित रहे।

समारोह में चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि  “बरबांधा शिक्षा के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणा बन चुका है। यहाँ के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत सराहनीय है। हर स्कूल में ऐसी पढ़ाई होनी चाहिए।”

गौरतलब है कि अब तक बरबांधा क्षेत्र के 40 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय और 25 विद्यार्थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित हो चुके हैं। यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

ग्रामीणों की उल्लेखनीय उपस्थिति के बीच संपन्न इस समारोह ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता का नया संकल्प जगाया।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !