छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
रायपुर में घने बादल, ठंड ने दी दस्तक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ती ठंड के बीच अब प्रदेश में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार और मुंगेली सहित अन्य जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस वर्ष मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है। विभाग ने राजधानी रायपुर में दिनभर घने बादल छाए रहने और बीच-बीच में वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।