छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक नक्सली आत्मसमर्पण: 200 से अधिक नक्सली मुख्यधारा में लौटे
जगदलपुर,दिनांक: 17 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़: प्रदेश में शांति एवं विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए आज बस्तर के जगदलपुर पुलिस लाइन में 200 से अधिक नक्सलियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के समक्ष औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के इस विशेष कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादी संगठन के प्रवक्ता रूपेश, एक सेंट्रल कमेटी मेंबर, दो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, 15 डिविजनल कमेटी मेंबर, एक माड़ एरिया कमेटी मेंबर सहित 121 अन्य कैडर शामिल हैं। यह आत्मसमर्पण प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की ओर बड़ी पहल है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा, “हमने प्रारंभ से ही हिंसा को त्यागकर नक्सलियों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया था। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुरक्षा सहित सम्मानपूर्वक जीवन जीने और पुनर्स्थापना हेतु सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश में शांति एवं स्थायी विकास के लक्ष्य की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।”
राज्य शासन आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है तथा कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।