बीड़ी मांगना बना मौत का सबब: तीन शराबियों ने युवक की हत्या कर शव नहर किनारे फेंका, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी

 बीड़ी मांगना बना मौत का सबब: तीन शराबियों ने युवक की हत्या कर शव नहर किनारे फेंका, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी



रायपुर/अभनपुर। 👉 एक बीड़ी के बहाने शुरू हुआ विवाद आखिरकार एक निर्दोष युवक की जिंदगी छीन ले गया — यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है कि नशे का नशा कब हिंसा में बदल जाता है।

यह सनसनीखेज मामला अभनपुर क्षेत्र के ग्राम आमनेर का है। जहां बीड़ी मांगने की बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि तीन शराबियों ने मिलकर एक युवक की जान ले ली। मृतक का शव नहर किनारे मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच की परतें खोलीं तो पूरा घटनाक्रम चौंकाने वाला निकला।


पुलिस के मुताबिक, मृतक सोनू पाल (26 वर्ष) ग्राम गातापार का निवासी था। 9 अक्टूबर की रात सोनू अभनपुर शराब दुकान के पास मौजूद था, तभी वहां बैठे तीन युवक शराब पी रहे थे। सोनू ने उनसे बीड़ी मांगी, पर उन्होंने देने से मना कर दिया। इसी मामूली बात पर कहासुनी शुरू हुई और फिर तीनों ने नशे में धुत होकर सोनू को “नशा कराने” के बहाने बाइक पर बैठाया और आमनेर नाले के पास ले गए।

वहां तीनों ने मिलकर सोनू के साथ जमकर मारपीट की। एक आरोपी ने हाथ में पहने कड़े और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर आरोपी फरार हो गए।


अगले दिन सोनू का शव नहर किनारे मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। शव पर सिर और चेहरे में गहरे घाव पाए गए, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अभनपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. सुमित बांदे पिता मुरलीधर बांदे (26 वर्ष), निवासी ग्राम आमनेर 2. अजय रात्रे पिता परमेश्वर रात्रे (24 वर्ष), निवासी ग्राम आमनेर,3. गुलशन गायकवाड़ पिता जग्गू गायकवाड़ (26 वर्ष), निवासी हाटकेश्वर, जिला धमतरी (वर्तमान में ग्राम आमनेर में निवासरत)


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !