वार्ड क्रमांक 15 में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ व्रत
उत्तम साहू
नगरी। वार्ड क्रमांक 15, शनिवार बाजार पारा स्थित पार्षद श्री हरीश साहू के निवास परिसर में करवा चौथ का व्रत बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के समस्त किरायेदारों एवं मोहल्लेवासियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया।
सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु एवं सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा। सायंकाल सभी महिलाओं ने विधि-विधानपूर्वक करवा माता की पूजा-अर्चना की तथा चाँद के दर्शन के पश्चात अपने पति की आराधना कर व्रत का पारायण किया
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री हरीश साहू ने सभी सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सामूहिक व्रत आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में श्रीमती तारामती साहू, नवीन कुमार साहू, डॉली साहू, ऋषिकेश साहू, मानसी साहू, भोजराज साहू, लता साहू, गिरधर साहू, निहारिका साहू, मनीष साहू, भारती साहू, कमलेश चंद्राकर, चंचल चंद्राकर, डिकेश्वर सूर्याकर, मन्दाकिनी सूर्याकर, गुलशन साहू, काव्या चंद्राकर, धनेश्वरी साहू, सीमा साहू, रिया साहू, देवांशी नाग, अभ्यु साहू, लक्की, पूरब सहित अनेक लोग उपस्थित थे।