प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 42,000 करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ..किसानों में उत्साह का माहौल
उत्तम साहू
धमतरी,11 अक्टूबर 2025।“अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण” के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पुसा में 42,000 करोड़ रुपये की विभिन्न कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इन योजनाओं में पीएम धन-धान्य कृषि योजना तथा दलहन आत्मनिर्भर मिशन के साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अमित कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. सिन्हा ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा किसानों को नई कृषि योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री मोनेश साहू एवं कृषि विभाग के अधिकारी श्री मनोज सागर उपस्थित रहे तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि माननीय श्री नेहरू निषाद, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में किसानों से फसल चक्र परिवर्तन अपनाने, दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने, जल-संरक्षण एवं तकनीकी खेती के माध्यम से आय वृद्धि पर बल दिया।
अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री लालाराम चन्द्राकर, अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, धमतरी ने किसानों से केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सिंधू बैस, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ ने जैविक खेती एवं मिट्टी की सेहत बनाए रखने पर बल दिया।
डॉ. शक्ति वर्मा ने कीट भक्षियों की उपयोगिता पर जानकारी दी, वहीं वैज्ञानिक मनीषा खापर्डे ने मत्स्य पालन एवं प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में माननीय विजय मारकण्डे (सरपंच सेहराडबरी), श्रीमती इंदू मोहित ध्रुव (सरपंच अर्जुनी), सुश्री रितिका ठाकुर (कार्यक्रम सहायक), एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री आशीष बंजारे सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपिका चन्दवंशी द्वारा किया गया।