मैनपुर क्षेत्र में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत.. लोगों में खौफ व्याप्त है।
गरियाबंद: गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जिससे क्षेत्र में भारी दहशत देखने को मिल रहा है, ज्ञात हो कि एक जंगली हाथी के मुंह में छाला होने के चलते वह बीमार हो गया है और लगातार यहां हाथी नेशनल हाईवे 130 सी गरियाबंद मैनपुर देवभोग मार्ग के ऊपर पहुंच रहा है। ये हाथी काफी आक्रामक हो गया है।
हाथी की तबीयत ठीक नहीं है,इसके मुंह में छाला है, जिससे उसकी आक्रामकता बढ़ गई है। हाथी लगातार नेशनल हाईवे 130 सी के नजदीक पहुंच रहा है और वाहन चालकों व ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है।
वन विभाग तथा जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों को जंगल की ओर और हाईवे क्षेत्र में जाने से फिलहाल बचने की सलाह दी गई है।
गश्त बढ़ा दी गई है तथा हाथी को नियंत्रण में लेने और उसकी सहायता के उपाय किए जा रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
स्थिति गंभीर बनी हुई है, और प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी के साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।