बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान..साहनीखार के सैकड़ों लोगों ने विधायक अंबिका मरकाम से लगाई गुहार

  बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान..साहनीखार के सैकड़ों लोगों ने विधायक अंबिका मरकाम से लगाई गुहार



उत्तम साहू दिनांक 12 अक्टूबर 2025

नगरी-सिहावा/ आदिवासी विकासखंड के ग्राम साहनीखार और लटियारा के सैकड़ों ग्रामीण मदन मंडावी के नेतृत्व में रविवार को एकजुट होकर क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम के निवास पहुंचे और गाँव की जर्जर सड़कों को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि “हर दिन जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पूरी तरह मौन है।”


ग्रामीणों ने बताया कि साहनीखार से नगरी, सिहावा और आसपास के ग्रामों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों और मरीजों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।


लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से सड़क मरम्मत की कोई पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण अब सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।


विधायक के पास पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, उन्हें पक्की कार्रवाई चाहिए।


स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझें और साहनीखार सहित पूरे नगरी-सिहावा क्षेत्र में सड़कों की तत्काल मरम्मत या निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करें, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !