दुगली की आराध्य देवी अंगारमोती की जात्रा 30-31 अक्टूबर को
फूल मंडाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित दो दिवसीय आयोजन
धमतरी/नगरी उत्तम साहू
नगरी विकासखंड के दुगली में विराजमान आराध्य देवी माता अंगारमोती की पारंपरिक जात्रा एवं फूल मंडाई इस वर्ष 30 और 31 अक्टूबर को दो दिवसीय होगी।
अंगारमोती सेवा समिति एवं अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने बताया कि परंपरा अनुसार धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं 31 अक्टूबर की रात्रि को छत्तीसगढ़ी लोककला से जुड़े भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष सीताराम नेताम, सचिव मनहरण टांडेश, सह-सचिव भावसिंह मरकाम, कोषाध्यक्ष शंकरलाल नेताम समेत समिति के पदाधिकारी, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

