ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत
बालोद। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला में शनिवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि युवक के सीने और शरीर की कई हड्डियाँ टूट गईं।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सोरर (करहीभदर) निवासी नोमेद्र मारकंडे उर्फ सोनू (27) बाइक से बालोद से अपने घर लौट रहा था। झलमला–पाकुरभाट मार्ग पर ईंट से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक पहले ट्रैक्टर के इंजन और फिर ट्रॉली के लोहे से टकरा गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को साइड नहीं दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची। युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, हालांकि आरोपी चालक के खिलाफ अब तक अपराध दर्ज नहीं किया गया है।

