सिहावा में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण संपन्न — ग्रामीण युवाओं को मिला कौशल और आत्मनिर्भरता का मार्ग
तकनीकी ज्ञान के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा, स्वरोजगार की दिशा में सराहनीय पहल
उत्तम साहू
धमतरी, नगरी- 16 अक्टूबर 2025 कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी सुश्री रोमा श्रीवास्तव तथा जनपद पंचायत नगरी के सीईओ श्री रोहित बोरझा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सिहावा में आयोजित 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण 16 सितम्बर 2025 से प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को भवन निर्माण कार्य की तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान कर स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना था।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों की दक्षता का मूल्यांकन लिखित परीक्षा, प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) और साक्षात्कार (वाइवा) के माध्यम से किया गया।
एक माह तक चले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ईंट-गारा कार्य, प्लास्टर, ढलाई, नाप-जोख एवं संरचनात्मक तकनीक जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल दोनों में वृद्धि हुई है, जिससे अब वे स्वरोजगार व निर्माण कार्यों में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।