धमतरी पुलिसिंग में कसावट लाने मूल्यांकन के आधार पर 6 थानों के थाना प्रभारी बदले गए

0

 


धमतरी पुलिसिंग में कसावट लाने मूल्यांकन के आधार पर 6 थानों के थाना प्रभारी बदले गए



उत्तम साहू 

धमतरी, दिनांक 09 अक्टूबर 2025 जिले में पुलिसिंग को और अधिक सशक्त, अनुशासित एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के छह थानों में थाना प्रभारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं। यह परिवर्तन पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने, जिम्मेदारी को सुदृढ़ करने और फील्ड एक्टिविटी को और अधिक परिणाममुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  


इस प्रक्रिया को वस्तुनिष्ठ एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए अपराध, शिकायत, मर्ग, लघु अधिनियम इत्यादि से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा के पश्चात मूल्यांकन किया गया। तत्पश्चात प्रदर्शन मूल्यांकन और साक्षात्कार के आधार पर नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।  


सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर कठोर निगरानी रखें और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। विशेष रूप से एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ-सट्टा गुंडा-निगरानी एवं जिला बदर कार्यवाही कबाड़ी गतिविधियां तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के मामलों में ठोस और निरंतर कार्रवाई जारी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।  


इसके अतिरिक्त, शहर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सक्रिय पेट्रोलिंग, गश्त, रात्रि चेकिंग और संवेदनशील इलाकों में निगरानी को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा, कानून व्यवस्था की मजबूती तथा अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार के अपराध, नशा तस्करी या अवैध कारोबार को संरक्षण नहीं दिया जाएगा और इस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !