विभागीय पोर्टल पर 8 अक्टूबर तक रोजगार कार्यालय में पुनः पंजीयन कराना अनिवार्य होगा
उत्तम साहू
धमतरी 01 अक्टूबर 2025/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी में ई-रोजगार पोर्टल में पंजीयन किया जाना है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जो आठवीं पास हों और आयु 18 से 35 वर्ष एवं वर्ष 2020 तक पंजीयन किया गया है अर्थात् पंजीयन वरिष्ठता 2020 तक हो तथा जिन्होंने पंजीयन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, वे आगामी 8 अक्टूबर तक अनिवार्यतः विभागीय पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in पर या रोजगार एप्प पर अपना पंजीयन आधार से लिंक करा लें। इसके अलावा कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कम्पोजिट भवन, कलेक्टोरेट के पास धमतरी में आकर भी पंजीयन-आधार अपडेट करा सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने यह भी बताया कि पंजीयन आधार अपडेट कराने के लिए आवेदकों को पुराने अभिलेख एवं आधार कार्ड साथ लाना होगा।

