नशेड़ी प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, स्कूल में जड़ा ताला
गरियाबंद/ ब्लॉक के ग्राम कोड़ोहरदी में ग्रामीणों ने नशे की हालत में स्कूल आने वाले प्राचार्य के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्राचार्य टंकेश्वर सोम, जो आमा मोरा से स्थानांतरण होकर यहां पदस्थ हुए हैं, अकसर बिना सूचना अनुपस्थित रहते हैं और कई बार नशे की हालत में स्कूल आते हैं। इस मामले में शिक्षा विभाग को शिकायत दी गई थी। जांच के दौरान भी उन्हें अनुपस्थित पाया गया था, जिसके बाद विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
लेकिन स्थिति में सुधार न होने से नाराज पालकों और ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल गेट में ताला जड़कर विरोध किया। उनकी मांग है कि जब तक शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई नहीं करते, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा।

