कृष्णानंद राठौर ने ग्राम छिन्दपुर में बिजली संकट पर जताई चिंता, दो स्पान केबल लगाने की मांग
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा (दीपका): भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णानंद राठौर ने ग्राम पंचायत छिन्दपुर में बिजली की गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने CSPDCL दीपका कार्यालय को आवेदन भेजकर बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र से प्रायमरी स्कूल तक केवल एक फेस केबल बिछाई गई है।
राठौर के अनुसार, इस केबल पर वेल्डिंग मशीन चलाने पर ओवरलोड की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे बिजली की लाइट UP & DOWN हो रही है और Voltage कम होने के कारण कूलर व पंखे का मोटर खराब हो रहा है।
उन्होंने निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत छिन्दपुर में दो स्पान केबल बिछाने की कार्यवाही 3 दिन के अंदर पूरी की जाए, ताकि ग्रामीणों को नियमित और सुरक्षित बिजली मिल सके।


