जुआ फड़ पर रेड के दौरान पुलिस की बाइक जलाई, जांच शुरू
दुर्ग। धनतेरस की रात दुर्ग जिले के नेवई भाठा क्षेत्र में जुए के फड़ पर छापेमारी के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम की एक बाइक को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेवई भाठा इलाके में जुआ का फड़ सजा है। आरक्षक भूमेन्द्र वर्मा सहित टीम मौके पर पहुंची और जुआरियों को पकड़ने के लिए अपनी बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी कर दी। कार्रवाई पूरी करने के बाद जब टीम बाइक की ओर लौटी, तो पाया कि आरक्षक वर्मा की बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
आरक्षक ने तुरंत अपनी सुरक्षा की पुष्टि की और बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस घटना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने घटनास्थल पहुंचकर जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाइक में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल नेवई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने जुआ और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील की और कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।