शिक्षा मंत्री से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, शैक्षिक एवं नगरी विकास मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
उत्तम साहू
नगरी, 09 अक्टूबर 2025 नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू और लोकतंत्र सेनानी प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने से सौजन्य मुलाकात कर नगरी नगर पंचायत क्षेत्र की शालाओं तथा नगर की विभिन्न समस्याओं को अपनी मांगों के माध्यम से अवगत कराया।
शालाओं से संबंधित प्रमुख मांगें
- शासकीय कन्या शाला वार्ड क्रमांक 4 एवं पीएम श्री शासकीय सिंगी ऋषि हाई स्कूल नगरी (वार्ड क्रमांक 7) में प्रार्थना सभा स्थल एवं अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता।
- कन्या शाला में पाँच अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की आवश्यकता, जिससे बढ़ती छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सके।
- पीएम श्री एक्सीलेंस स्कूल नगरी में प्रार्थना सभा स्थल का निर्माण।
- वार्ड क्रमांक 12 (प्राथमिक शाला चूरियरापारा) एवं वार्ड क्रमांक 9 (माध्यमिक शाला बांधापारा) में स्कूल भवन की मरम्मत की मांग।
नगरी विकास से संबंधित मांगें
- वार्ड क्रमांक 14 (पुरानी बस्ती) से मोदे ग्राम को जोड़ने वाले महानदी में पुल निर्माण।
- नगरी नगर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण, डिवाइडर एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।
शासन का सकारात्मक आश्वासन
शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तथा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बलजीत छाबड़ा ने कहा, “इन सभी कार्यों के पूरा होने पर नगर की शिक्षा व्यवस्था और नगरी नगर का विकास नई दिशा में आगे बढ़ सकेगा।”

