📚 हायर सेकेंडरी स्कूल नुनेरा में शिक्षा गुणवत्ता का सामाजिक अंकेक्षण
✍️ पाली से ज्ञानशंकर तिवारी की रिपोर्ट
पाली। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल नुनेरा में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया।
🔹शासन द्वारा निर्धारित 20 बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें स्कूल की भौतिक स्थिति,शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था,कक्षावार बच्चों की सीखने की स्थिति,अभिव्यक्ति कौशल,शिक्षकों का व्यवहार एवं समयपालन,विद्यालय परिसर की स्वच्छता,पालक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक और ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रत्येक बिंदु पर चर्चा और सहमति बनी।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि हर बच्चा पढ़ना, लिखना और गणितीय क्रियाओं (जोड़-घटाव-गुणा-भाग) को जीवन में लागू करने में सक्षम बने।
🙌 प्रमुख उपस्थितजन :
ग्राम पंचायत पदाधिकारी व सांसद प्रतिनिधि,मोहम्मद क़ादिर हुसैन, अब्दुल गनी,सीडीसी अध्यक्ष दाऊ राम साहू,हीरा शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में पालक व ग्रामीण उपस्थित थे
🎯 यह अभियान केवल समीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि पालक-शिक्षक-जनप्रतिनिधियों की सामूहिक भागीदारी से शिक्षा में सुधार और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ठोस कार्ययोजना तैयार करना है।

