शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं के निवास प्रमाण पत्र की होगी जाँच
उत्तम साहू
नवा रायपुर, 08 सितम्बर 2025। उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय, छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त अतिथि व्याख्याताओं, अतिथि ग्रंथपालों एवं अतिथि क्रीड़ा अधिकारियों के निवास प्रमाण पत्र की जाँच करने के निर्देश जारी किए हैं।
आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि नियुक्त अतिथि शिक्षकों एवं अधिकारियों के निवास प्रमाण पत्र का मूल परीक्षण एवं सत्यापन किया जाए। इसके लिए प्राचार्य को यह उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा कि प्रमाण पत्र का परीक्षण कर सही पाया गया या नहीं।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित जिले के अधिकारी तीन कार्य दिवस के भीतर समस्त जानकारी संकलित कर उच्च शिक्षा संचालनालय को भेजें।
इस कदम को उच्च शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है।