ग्राम चारगांव में धर्मांतरण को लेकर बवाल
ग्रामीणों ने एसडीएम नगरी को सौंपा ज्ञापन, जांच व कार्रवाई की मांग
उत्तम साहू
नगरी (धमतरी)। आदिवासी अंचल नगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारगांव में धर्मांतरण को लेकर तनाव गहराने लगा है। शुक्रवार को ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में नगरी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ईसाई धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2006 से लेकर अब तक चारगांव के लगभग 120 आदिवासी परिवारों ने अपना मूल गोंडवाना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। समाज के बुजुर्गों व प्रतिनिधियों ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया कि वे अपने मूल धर्म में वापस लौट आएं, परंतु लगातार प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिली।
ग्रामवासियों ने बताया कि धर्मांतरण की वजह से गांव में सामाजिक गतिविधियों और परंपरागत आयोजनों में मतभेद की स्थिति बनी रहती है। इस कारण गांव में आए दिन तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो जाता है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रशासन तत्काल जांच कर धर्मांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रमुख ग्रामीण
ज्ञापन सौंपने वालों में बंदन सिंह मरकाम, गिरधर नेताम, देवनाथ नेताम, फरसुराम नेताम, परसोत्तम नेताम, उमेंद्र कुमार मरकाम, नारद कुमार मरकाम, बलराम वट्टी, सिरधर नेताम, रामसाय वट्टी, फेकन सिंह नेताम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कठोर कदम नहीं उठाया तो यह मामला और गहराकर सामाजिक वैमनस्य का कारण बन सकता है।