बेलरगांव क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

 बेलरगांव क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग  


उत्तम साहू 

नगरी/ बेलरगांव तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले चार्लीपारा एवं आसपास के ग्रामों में अवैध महुआ शराब के उत्पादन और बिक्री की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि क्षेत्र के कई मकानों में शराब का निर्माण और खुलेआम विक्रय किया जा रहा है, जिसके कारण गांवों का सामाजिक वातावरण और शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है।  


ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि शाम के समय शराब सेवन करने वालों की भीड़ लग जाती है, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। अवैध कारोबार में शामिल कुछ तत्व शराब के साथ अन्य अवैध कार्यों को भी अंजाम दे रहे हैं। इस कारण गाँव में आपसी झगड़े, चोरी और अपराध की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है।  


ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कुछ शासकीय संस्थानों के कर्मचारी शराब के नशे में अपने कार्यालयीन दायित्वों से लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहे हैं और जनसामान्य को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।  


बेलरगांव क्षेत्र के जागरूक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से यह मांग की है कि - अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काळ कार्रवाई की जाए। पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर इस अवैध व्यापार पर रोक लगाई जाए। - गांवों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने हेतु नियमित गश्त एवं निगरानी की व्यवस्था की जाए।  


ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इस मुद्दे को लेकर सामूहिक रूप से जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !