नंदी चौक साँकरा में होगी भव्य नंदी मूर्ति की स्थापना
नंदी समिति का हुआ गठन
उत्तम साहू
धमतरी (नगरी) साँकरा के प्रसिद्ध नंदी चौक में अब एक बार फिर भव्य नंदी मूर्ति की स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है। विगत दिनों चौक में स्थापित नंदी मूर्ति को अन्य स्थान पर ले जाया गया था, जिसके बाद से चौक के सभी दुकानदार और स्थानीय नागरिक एक प्रकार का सूनापन महसूस कर रहे थे।
इसी विषय पर आज पुराने सोसायटी भवन के सामने दुकानदारों और ग्रामवासियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से चौक में नंदी मूर्ति की पुनः स्थापना करने का निर्णय लिया गया तथा इस हेतु नंदी समिति का गठन किया गया।
गठित समिति में
अध्यक्ष: मनोज कश्यप
उपाध्यक्ष: पवन साहू कल्याण मत्स्यपाल
सचिव: डिगेश्वर साहू
कोषाध्यक्ष: नेहरू साहू
मीडिया प्रभारी: राजू साहू
एवं सदस्य: सहित अन्य ग्रामीणजन शामिल हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नंदी मूर्ति की स्थापना ग्रामवासियों और व्यापारियों के सहयोग से भव्य रूप में की जाएगी। सभी दुकानदारों एवं ग्रामवासियों ने नंदी समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए इस पुण्य कार्य के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

