अवैध संबंध होने का संदेह बना हत्या के कारण

0

 

     अवैध संबंध होने का संदेह बना हत्या के कारण 

माकरदोना मड़ई में हुए हत्या कांड का 24 घंटे में खुलासा..दो आरोपी गिरफ्तार 


उत्तम साहू 

धमतरी/ दिनांक: 28 अक्टूबर 2025 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना केरेगांव पुलिस, सायबर एवं एफएसएल टीम की संयुक्त सघन जांच से ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में हुए युवक हत्या कांड का 24 घंटे में सफल खुलासा हुआ है।  


घटना दिनांक 25.10.2025 को ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में भानुप्रताप मंडावी (24 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 39/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।  


एफएसएल टीम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा तकनीकी विश्लेषण से स्पष्ट हुआ कि घटना में धारदार हथियार के प्रयोग से हत्या की गई। मामले में सघन पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद संदेही मुकेश विश्वकर्मा एवं उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा की संलिप्तता सामने आई। दोनों से साक्ष्य अधिनियम की धारा 23(2) के तहत पूछताछ करने पर आरोपियों ने पारिवारिक विवाद और रंजिश के चलते हत्या करना स्वीकार किया।  


घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त स्टील का सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपीगण को मृतक का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था, जिससे आपसी रंजिश व अविश्वास की भावना में यह घटना घटित हुई।  


आरोपी मुकेश विश्वकर्मा (साकिन आमापारा कुराल्ठेमरी, थाना नरहरपुर, कांकेर) एवं उसका ससुर दुर्जन विश्वकर्मा (साकिन ग्राम माकरदोना, केरेगांव, धमतरी) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। घटना संबंधी अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।  


धमतरी पुलिस की नागरिक अपील:

कृपया आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाना या डायल 112 पर दें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।  



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !