ग्राम पंचायत सांकरा में विकास की नई पहल..चैन लिंक एवं गार्डन निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न
ग्रामीणों ने ग्राम विकास के प्रति श्री अरुण सार्वा जी के प्रयासों की सराहना की 🙏
उत्तम साहू
नगरी/ सांकरा, 29 अक्टूबर 2025। ग्राम पंचायत सांकरा में आज चैन लिंक एवं गार्डन निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्री नागेन्द्र बोरझा ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। गार्डन निर्माण से ग्रामवासियों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण मिलेगा, जिससे ग्राम की सौंदर्यता और जनस्वास्थ्य दोनों में सुधार होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री राजेश नाथ गोसाई, उपसरपंच श्री हरीश कुमार साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष श्रीमती सती मरकाम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्री गिरवर भंडारी, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सुलोचना साहू एवं पूर्व सरपंच श्रीमती शशी ध्रुव उपस्थित रहीं।
ग्रामीणों ने इस अवसर पर श्री सार्वा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके विकासोन्मुखी प्रयासों की सराहना की।

