प्रोजेक्ट सक्षम के अंतर्गत दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु बैठक संपन्न

0

 

प्रोजेक्ट सक्षम के अंतर्गत दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु बैठक संपन्न

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने दिए निर्देश..ग्राम स्तर तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें


उत्तम साहू 

धमतरी, 29 अक्टूबर 2025। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से आज कलेक्टर सभाकक्ष में “प्रोजेक्ट सक्षम” के अंतर्गत सशक्तिकरण संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि “प्रोजेक्ट सक्षम केवल योजनाओं का समूह नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक अभियान है।”


कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अमलों को सक्रिय करते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन की व्यक्तिगत आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर, उन्हें प्रशिक्षण, रोजगार, सहायता और पुनर्वास के अवसर प्रदान किए जाएं।


बैठक में समाज कल्याण, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, लाइवलीहुड मिशन, बड़ौदा आरसेटी और अंत्यावसायी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविरों, सहायक उपकरण वितरण और प्रमाणन प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए तथा सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ अधोसंरचना विकसित करने पर जोर दिया।


गौरतलब है कि भारत सरकार और राज्य शासन की संयुक्त पहल “प्रोजेक्ट सक्षम” का उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। इस बैठक से जिले में दिव्यांग सशक्तिकरण के प्रयासों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !