खबर का असर..शौचालय मरम्मत कार्य में देरी पर अध्यक्ष की नाराज़गी
कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता लाने के दिए निर्देश, जल्द होगी समस्या से राहत
उत्तम साहू दिनांक 29.10.2025
नगरी। नगर पंचायत नगरी क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों के मरम्मत कार्य में लगातार हो रही देरी पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि आम नागरिकों को और असुविधा न झेलनी पड़े।
वार्ड क्रमांक 15 (पुरानी बस्ती), वार्ड 12 (तालाब के पास), वार्ड 7 (बजरंग चौक) और वार्ड 7 (बस स्टैंड) में शौचालय मरम्मत हेतु शासन से राशि स्वीकृत हुई थी। कार्य प्रारंभ होने के बावजूद लापरवाही और व्यावहारिक अड़चनों के चलते निर्माण में देरी हुई, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के साथ लोक निर्माण विभाग के सभापति अश्वनी निषाद, पार्षद असकरण पटेल और शंकर देव ने चारों शौचालयों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहने के सख्त निर्देश दिए गए। नगर पंचायत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी मरम्मत कार्य पूरे कर शौचालयों को पुनः उपयोग हेतु खोला जाएगा।
बता दें कि बसस्टैंड के सार्वजनिक शौचालय के नवीनीकरण कार्य में हो रही देरी से यात्रियों को खासकर महिलाओं को बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, इस खबर को दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसके बाद नगर पंचायत हरकत में आया है।



