विकास के नये युग की शुरुआत: जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने 39 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन
उत्तम साहू
नगरी (धमतरी) विकासखंड नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत साकरा और मसानडबरा में बुधवार को उस समय उत्साह एवं गर्व का माहौल देखने को मिला, जब जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सार्वा ने लगभग 39 लाख रुपये की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में मसानडबरा गांव में सीसी रोड, चैन लिंक बाउंड्री, गार्डन, भूमि समतलीकरण और सांकरा में भव्य गार्डन निर्माण शामिल है
भूमिपूजन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक पूजा अर्चना से हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का पुष्पमालाओं एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत साकरा के सरपंच, पंचगण, महिला स्व-सहायता समूह, सामाजिक कार्यकर्ता, जनपद सदस्य, उपसरपंच, ग्राम सभा अध्यक्ष, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पंचायत कर्मचारी मौजूद थे।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने कहा कि
“ग्रामीण विकास ही असली भारत निर्माण की नींव है। ग्राम सांकरा और मसानडबरा में हो रहे यह कार्य न केवल स्थानीय नागरिकों की जीवनशैली बदलेंगे, बल्कि युवाओं के लिए बेहतर अवसर भी देंगे। हमारा लक्ष्य है हर गांव को सशक्त एवं सुविधाओं से युक्त बनाना।”
उन्होंने गार्डन एवं सीसी रोड जैसी संरचनाओं के निर्माण पर जोर देते हुए ग्रामीणों से इन परिसंपत्तियों की देखरेख व संरक्षण में भागीदारी की अपील की।
सरपंच श्री नागेंद्र बोरझा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा “जिला पंचायत अध्यक्ष के विशेष प्रयासों से आज हमारे क्षेत्र की गति बदली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सपनों को साकार करने की दिशा में श्री अरुण सार्वा का सतत योगदान रहा है, विशेष तौर पर मसानडबरा की कमार आवासीय कॉलोनी समेत सभी विकास योजनाओं में।”
इन विकास कार्यों से न सिर्फ क्षेत्र की आधारभूत जरूरतें पूरी होंगी बल्कि, स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों को रोज़गार, स्वच्छता, सुगम आवागमन व हरित वातावरण का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा की सक्रियता व सामाजिक प्रतिबद्धता से क्षेत्र में विकास की नई अलख जग रही है, जो ग्रामीण उम्मीदों को नया आसमान दे रही है
कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य श्री राजेश नाथ गोसाई, उपसरपंच श्री हरीश कुमार साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष श्रीमती सती मरकाम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्री गिरवर भंडारी समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने अध्यक्ष श्री सार्वा के प्रयासों की सराहना की।
अंत में कार्यक्रम का संचालन ग्राम सचिव ने किया एवं आभार प्रदर्शन सरपंच श्री नागेंद्र बोरझा द्वारा किया गया।

