जिला पंचायत सदस्य की कार से बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत कार सवार फरार
बिलासपुर/ तखतपुर-बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खम्हरिया गांव के निकट बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा जिला पंचायत सदस्य की कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर के कारण हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान तखतपुर निवासी अश्वनी गंधर्व के रूप में की गई है। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सिम्स अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
तखतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार को बरामद कर थाने लाया गया है। वाहन के स्वामित्व और हादसे के समय कार में कौन सवार था, इसकी जांच जारी है। प्रारंभिक प्राथमिकता घायल को उपचार दिलाने की थी।
वर्तमान में पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर छापेमारी की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।