फरसियां में अटल सुविधा केंद्र (CSC) का भव्य शुभारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने किया उद्घाटन
उत्तम साहू दिनांक 13 अक्टूबर 2025
नगरी/ ग्राम पंचायत फरसियां में अटल सुविधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर - CSC) का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती शशि ध्रुव, ग्राम पंचायत फरसिया के सरपंच श्री केशव टेकाम, उपसरपंच श्री त्रिलोक साहू, पूर्व शाला समिति अध्यक्ष श्री शिवदयाल साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रिका साहू, तथा ग्राम समिति अध्यक्ष श्री सुभाष कश्यप सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर प्रदीप सोन, कृष्ण कुमार साहू, भारत ध्रुव, सुदर्शन चनाप, भुनेश्वर, श्रीमती सुलोचना साहू, सचिव रामभरोष साहू, राजेश सिन्हा, निकेश मरकाम, ठाकुर राम साहू, दशरथ साहू, भीमसिंह गजेंद्र, चमन निर्मलकर, हरक राम साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती द्रोपदी ध्रुव, अरुण प्रजापति, पुरनेश्वर साहू, माखन कासीव, एवं रितेश पारख आदि अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।
इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को सरकारी सेवाएं, डिजिटल सेवाएं, बैंकिंग, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कई अन्य सुविधाएं एक ही स्थान पर सहज रूप से उपलब्ध होंगी। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन को ग्रामीण स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने केंद्र की सुविधा और उद्देश्यों की सराहना की और इसे ग्राम के समग्र विकास के लिए एक उपयोगी प्रयास बताया।