बैठक में अनुशासनहीनता पर पटवारी निलंबित

 

बैठक में अनुशासनहीनता पर पटवारी निलंबित

एसडीएम ने अपमानजनक व्यवहार पर की तत्काल कार्रवाई




रायपुर, 10 अक्टूबर। राजस्व विभाग की शुक्रवार को आयोजित बैठक में ग्राम खमतराई के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव के अनुशासनहीन व्यवहार पर एसडीएम मनीष साहू ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है।


जानकारी के अनुसार, पटवारी रमेश कुमार वैष्णव बैठक में निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचे। जब एसडीएम ने देर से आने का कारण पूछा, तो उन्होंने अपमानजनक लहजे में उत्तर देते हुए कहा — “नहीं बताऊंगा, जो करना है कर लो।”


बैठक के दौरान जब एसडीएम ने उन्हें खड़े होकर उत्तर देने का निर्देश दिया, तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि “मैं चेयर पर बैठूंगा, खड़ा नहीं होउंगा।” इतना ही नहीं, बाहर जाने के निर्देश के बावजूद वे बैठक कक्ष में ही बैठे रहे।


इस अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए एसडीएम मनीष साहू ने मौके पर ही पटवारी वैष्णव को निलंबित करने का आदेश जारी किया। उनके स्थान पर पटवारी विकास जायसवाल को अस्थायी प्रभार सौंपा गया है।


प्रशासनिक हलकों में यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !