मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान
धमतरी जिले में आयोजित हुआ सामाजिक अंकेक्षण एवं पालक-शिक्षक बैठक
उत्तम साहू
धमतरी, 08 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों में आज सामाजिक अंकेक्षण एवं पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, परीक्षा परिणामों में उन्नयन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देना था।
मुख्य बातें:
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अधिकारियों और शिक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
168 अधिकारियों को संकुल स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था, ताकि सामाजिक अंकेक्षण सुचारू रूप से संचालित हो सके।
कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी का दौरा किया और वहां की बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर के निर्देश:
शिक्षा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है; कोई भी पढ़ाई में कमजोरी बर्दाश्त नहीं होगी।
कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दें और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त क्लास लगाएँ।
दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के अच्छे परिणामों के आधार पर मुख्यालय के स्कूलों में सुधार लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
विद्यार्थियों को केवल पास होने की बजाय मेरिट में स्थान बनाने के लिए प्रेरित करें।
मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करें।
पालक और शिक्षक सहभागिता:
एसएमसी सदस्य और पालक विद्यालय की गतिविधियों और बच्चों की प्रगति पर नियमित निगरानी रखें।
जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) श्री अनुराग त्रिवेदी ने परीक्षा परिणाम सुधार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
एपीसी श्री प्रवीण साहू विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर चौधरी बीआरसीसी श्री ललित सिन्हा संकुल समन्वयक श्री दिनेश अग्रवाल नोडल शिक्षिका श्रीमती मातेश्वरी दीवान
इस प्रकार कार्यक्रम ने विद्यालय, शिक्षक, विद्यार्थी और पालक के बीच समन्वय बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा।

