मा.शा.दुर्गा चौक स्कूल में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न
“पालक बोले- हमारे बच्चे कर रहे तरक्की, स्कूल की व्यवस्थाओं ने दिलाई राहत”
उत्तम साहू
नगरी/सिहावा। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सोमवार को इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, दुर्गा चौक नगरी में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में बच्चों और शाला की तैयारियों का बड़े पैमाने पर निरीक्षण किया गया।
जांच अधिकारी लोकेश कुमार निषाद (कुम्हार आवासीय विद्यालय, हरदीभाठा) ने कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं में बच्चों से सीधे सवाल-जवाब कर उनकी शिक्षा का स्तर परखा। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ गणित व सामान्य ज्ञान के सवाल हल किए।
पालकगण और अधिकारी बच्चों की समझदारी देखकर संतुष्ट हुए। जिन सवालों में बच्चों को थोड़ी परेशानी हुई, उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई।
जांच अधिकारी: बच्चों से प्रश्न पूछकर उनकी क्षमता का मूल्यांकन किया।
पालक व शिक्षक: बच्चों के प्रदर्शन से खुश, और सुधार के लिए प्रेरित।
मध्याह्न भोजन (MDM): स्वाद और गुणवत्ता दोनों का निरीक्षण किया गया, सभी संतुष्ट।
अन्य सुविधाएं: स्टडी कॉर्नर, कंप्यूटर लर्निंग, प्रोजेक्ट वर्क का भी अवलोकन।
बच्चों की मेहनत, स्कूल की उपलब्धियाँ
निरीक्षण के दौरान उपस्थित एसएमसी उपाध्यक्ष एस.पी. ग्वाले, सदस्य जोशी, वरिष्ठ नागरिक बी.एल. सार्वा और शिक्षिकाओं ने भी बच्चों और शाला की व्यवस्थाओं पर अपनी संतुष्टि जताई।
पालकगण ने कहा, “हमारे बच्चे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, स्कूल की व्यवस्थाएँ और शिक्षकों का प्रयास बच्चों के विकास में मदद कर रहा है।”


