आदिवासी समाज ने पुलिस की उदासीनता पर जताई नाराजगी, कल बेलरगांव बंद का आह्वान
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी, 8 अक्टूबर 2025 गोंडवाना समाज सेवा समिति युवा प्रभाग तह नगरी ने बेलरगांव तहसीलदार को 8 अक्टूबर 2025 को ज्ञापन सौंपकर पुलिस विभाग की उदासीनता पर गंभीर चिंता और नाराजगी जताई है। ज्ञापन में कहा गया कि 3 अक्टूबर को गरीब आदिवासी महिला के साथ भाजपा मंडल बेलरगांव के अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी द्वारा छेड़छाड़ एवं मानसिक उत्पीड़न का प्रयास हुआ, जिसकी FIR 7 अक्टूबर को थाना बोरई में दर्ज हुई, पर आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
समाज सेवा समिति ने पुलिस की निष्क्रियता से आदिवासी समाज में आक्रोश बढ़ने की बात कही है और इसके विरोध में 9 अक्टूबर 2025 को बेलरगांव बंद का आह्वान किया है। स्थानीय लोग बंद के प्रति जागरूक हैं तथा कई दुकानदार बंद की तैयारी कर रहे हैं। समिति ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन और न्याय की मांग का आह्वान किया है।
समिति की मांगें हैं:
- आरोपी के खिलाफ तत्काल ठोस कार्रवाई की जाए, गरीब आदिवासी महिला को न्याय मिले और कानून का भय समाज में क़ायम रहे।
आदिवासी समाज ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों की मांग करेंगे, लेकिन महिला के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बेलरगांव में कल का दिन न्याय के प्रति समाज की एकजुटता दर्शाएगा।

