दीपावली से पहले सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मां घायल पूरा गांव शोकाकुल
आरंग। दीपावली के पहले आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम रानीसागर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। रविवार को ग्राम रानीसागर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ग्राम चकवे निवासी डागेश निषाद (32) और उसका बेटा जय कुमार (11) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पत्नी फुलमत निषाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डागेश निषाद अपनी पत्नी और पुत्र के साथ त्यौहार मनाने के लिए अपनी स्प्लेंडर एनएक्सजी (क्रमांक CG04 BP 7532) से ग्राम निसदा से चकवे जा रहे थे। रानीसागर के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही हीरो एचएफ डीलक्स (क्रमांक CG04 CU 7520) बाइक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। बताया गया है कि दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे।
आरंग पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे बाइक सवारों की तलाश में जुटी है। इस हादसे के बाद ग्राम चकवे में शोक का माहौल व्याप्त है।

