पिता की चाकू मारकर हत्या, अवैध संबंध पर करता था शक आरोपी बेटा गिरफ्तार
रायपुर। जिले के उरला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसके पिता का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है।
जानकारी के अनुसार, मजदूर नगर सरोरा निवासी देव प्रसाद सेन (45 वर्ष) की हत्या उसके बेटे दिनेश कुमार सेन (21 वर्ष) ने कर दी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तो मृतक की लाश कमरे में खून से सनी हालत में मिली।
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना से पहले पिता-पुत्र के बीच जोरदार बहसबाजी हुई थी। गुस्से में आकर आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से पिता पर कई वार किए। पीठ और पसली के हिस्से में गंभीर चोट लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपने पिता और पत्नी के बीच संबंधों पर शक था, इसके अलावा घर के खर्च और शादी को लेकर भी उनके बीच विवाद रहता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

