पार्षद ने दिया मृतक परिवार को श्रद्धांजलि राशि
उत्तम साहू
नगरी/सिहावा। दुर्गा चौक नगरी निवासी श्रीमती तिजिया बाई धर्मपत्नी सोपसिंह निर्मलकर के निधन हो जाने के कारण वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद यशवंत पटेल के द्वारा मृतक के परिजन पति और पुत्र सुभाष निर्मलकर को 2000/ की श्रद्धांजलि राशि प्रदान की। इस मौके पर पार्षद ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बृजलाल सार्वा, एस.पी. ग्वाले, प्रकाश साहू, ललित पटेल, पुरुषोत्तम निर्मलकर, मोरध्वज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

